राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के चलते दून में न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बाईपास रोड और दून विवि रोड शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक वीवीआईपी रूट रहेगी। राष्ट्रपति की फ्लीट गुजरते वक्त इस रूट पर ट्रैफिक पूरी तरह थम जाएगा। राष्ट्रपति के दून विवि जाते वक्त 40 मिनट और दून से वापस लौटते वक्त 40 मिनट पहले ही इस रूट पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिन सड़कों से राष्ट्रपति की फ्लीट गुजरेगी, उनको वीआईआईपी रूट में तब्दील किया गया है। सभी सड़कों पर डायवर्जन और जीरो जोन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक इन सड़कों पर भारी वाहन और ऐसे वाहन, जिनकी दशा खराब है और अचानक खराब हो सकते हैं, उनको चलने नहीं दिया जाएगा। इस रूट को राष्ट्रपति की फ्लीट गुजरते वक्त और वापस लौटते वक्त 40-40 मिनट के लिए जीरो जोन घोषित किया जाएगा। वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
Editor