देहरादून में मानक व नक्शे के इतर चल रहे हैं कई प्राइवेट स्कूल, जहाँ MDDA के नक्शे में दिखाई गई पार्किंग वहां बन गयी क्लास व प्ले ग्राउंड !!

देहरादून की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले दिन पर दिन दबती जा रही है व अधिकतर सड़कें तोह अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के कारण काफी हद तक संकरी भी हो गयी है, जिस कारण अक्सर आपने शहर के कुछ हिस्सों में काफी लंबा ट्रैफिक जाम तक लगते हुए देखा होगा।

इन दिनों शहर में ट्रफिक जाम का मुख्य कारण स्कूलों में उचित पार्किंग व्यवस्ता ना होना है। शहर में यातायात जाम के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार कुछ नामी निजी स्कूल भी हैं। कुछ स्कूलों के अंदर पार्किंग होने के बावजूद स्कूल के वाहन बाहर सड़कों पर खड़े हो रहे हैं।

वंही MDDA व प्रशासन की चूक का खामियाजा जाम में फसें देहरादून वासियों को चुकाना पड़ रहा है। देहरादून के अधिकतर स्कूलों ने MDDA से पास कराए नक्शों में जहां पार्किंग दिखाई गई है वहां असल मे प्ले ग्राउंड व क्लास चल रही हैं।

इन नामी स्कूलों की पहुंच कहो या फिर राजनेताओं व अधिकारियों से अच्छे संबंध, जिस कारण आज तक इन प्राइवेट स्कूलों पर कोई बड़ी कार्यवाही नही हो पाई है।

खैर अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या MDDA व प्रशासन नींद से जाग कर ऐसे नामी स्कूलों पर कार्यवाही करेगा जिनके कारण देहरादून वासी जाम में फंसने को मजबूर हैं या फिर यह ढर्रा ऐसे ही चलता रहेगा।