720 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार !!

नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही !!

पछवादून / देहात छेत्र का मामला !!

दिनाँक 21.06.2021* को उ0 नि0 पंकज कुमार के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को 720 ग्राम अवैध चरस के साथ जलालिया बैरियर के पास डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे समय से माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा

अभियुक्त का नाम पता

गुरुदेव पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह ग्राम पाली थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष

विवरण बरामदगी

720 ग्राम अवैध चरस

कीमत बरामदा अवैध चरस

72000 रुपये

पुलिस टीम

1-उपनिरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल
2-कॉन्स0 सचिन कुमार
3-कॉन्स0 संदीप कुमार

Editor in Chief