फॉगिंग पर हर माह 40 लाख खर्च, जमीनी स्तर पर हालत जस के तस, नगर निगम देहरादून पर फिर खड़े हुए सवाल !!

दून में डेंगू का डंक कहर बरपाता जा रहा है, लेकिन नगर निगम बेफिक्र बना हुआ है। डेंगू फैलने के पीछे सबसे बड़ी वजह गंदगी है। अगर बरसात से पूर्व ही नगर निगम ने पुख्ता इंतजाम किए होते तो डेंगू इतना भयावह रूप नहीं ले पाता।

कागजों में नगर निगम हर माह मात्र फॉगिंग पर 35 से 40 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर न तो फॉर्गिंग दिखाई दे रही है, और न ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। आलम यह है कि लोगों को फॉर्गिंग और दवा के छिड़काव के लिए नगर निगम में धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। फागिंग कराने के लिए लोगों को सिफारिश करानी पड़ रही है। इसके बाद भी फागिंग नहीं हो पा रही है। यह बेपरवाही तब है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम को उन हॉट स्पाटों की सूची दे रखी है, जहां डेंगू के एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा है, लेकिन निगम इन स्थानों पर नियमित रुप से फॉगिंग नहीं कर रहा है।

इससे यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब डेंगू मरीज बढ़ने के साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा के पास फॉगिंग ना होने की शिकायतें पहुंचने लगी है।