जिला प्रशासन ने चुनावी बिगुल बजने से पहले ही चुनाव प्रचार में प्रयुक्त होने वाली प्रचार सामग्री व खाने-पीने आदि की वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बुधवार को कुल 74 वस्तु / सामग्री के दाम तय किए। बीते लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई रेट लिस्ट में पोस्टर बैनर से लेकर, झंडे, फूल माला, टोपी आदि से लेकर नाश्ता, दिन व रात का भोजन तक शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न वाहनों का किराया भी तय किया गया है।
इस बार प्रत्याशियों को जीएसटी भी अदा करना होगा
Editor