हाल ही में हुए PPS अधिकारियों के तबादले में एक त्रुटि के कारण एक एडिशनल एसपी के पद पर दो अधिकारी की तैनाती हो गयी, प्रकरण प्रकाश में आया तो शासन स्तर पर यह खामी सुधारने के लिए पुनः तैनाती फ़ाइल चलाई गई है।
बता दें कि उक्त प्रकरण नैनीताल जनपद का है जहां SP क्राइम / ट्रैफिक की पोस्ट रिक्त चल रही थी, जिसके सापेक्ष शासन ने वहां एक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी प्रकाश आर्य को तैनात करना चाहा लेकिन त्रुटि के कारण SP क्राइम / ट्रैफिक पद की जगह उन्हें SP हल्द्वानी तैनात कर दिया गया जहां पहले से ही एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी हरबंस सिंह तैनात थे।
फिलहाल दोनों ही अधिकारी असमंजस में है कि कौन है असल मे SP हल्द्वानी की कुर्सी का उत्तराधिकारी !!
बता दें कि मुख्यमंत्री के दरबार मे पंहुची गृह विभाग की संशोधित ट्रांसफर लिस्ट के जल्द जारी होने के पश्चात इस प्रकरण पर से तस्वीर साफ हो जाएगी।
Editor