कल देर रात शासन ने 2 पीसीएस अधिकारी के तबादले किये गए हैं !!
PCS अधिकारी प्रत्युष सिंह को बनाया गया सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून !!
जिस जनपद में चल रही जांच वहीं हो गयी प्रत्युश की तैनाती, छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में फंसे प्रत्युश को देहरादून में सिटी मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती, अब सवालों के घेरे में है।
बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज है व SIT जांच जारी है।
हाल ही में SIT ने शासन से प्रत्युश सिंह के विरुद्ध विवेचना अनुमति प्राप्ति हेतु पत्र लिखा है, जिस पर अनुश्रवण समिति ने फैसला लेना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक लगभग दर्जन भर सरकारी कर्मचारी व अधिकारी समाज कल्याण विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में सलाखों के पीछे हैं।
Editor