ब्रिडकुल में हुई 2 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की तैनाती, शासन ने जारी किया आदेश, एक वर्ष के कार्यकाल के लिए इन्हें किया गया तैनात –
- सालेक चन्द्र (सेवानिवृत्त प्रमुख अभियन्ता, उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग/पूर्व प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश सेतु निगम)
- अभय गेंद (अधिवक्ता)
बता दें कि नामित पदाधिकारियों को प्रति बैठक ₹20,000/- की दर से मानदेय देय होगा, यात्रा भत्ता एवं अन्य व्यय की प्रतिपूर्ति ब्रिडकुल के प्रबन्ध निदेशक स्तर के समकक्ष देय होगी।


Editor

