13 दिन से बिना सचिव के चल रहे 2 विभाग, लिंक अफसर भी 1 माह के लिए प्रदेश के बाहर !!

उत्तराखंड शासन के अजब गजब किस्से आपको रोज सुनने को मिल जाएंगे, कुछ इसी प्रकार प्रदेश के 2 विभाग बिना सचिव के ही चल रहे हैं ।

बता दें कि IAS विजय यादव के सेवानिवृत्त होने के उपरांत करीब 13 दिनों से गन्ना व कौशल विकास विभाग अनाथ के भांति ही बिना सचिव के चल रहा है। जबकि गन्ना विभाग की कुछ मिलों में पेराई सत्र शुरू हो चुका है तो कहीं शुरू होने वाला है। लेकिन विभाग बिना सचिव के ही ऑटो-पायलट मोड़ पर चल रहा है। ऊपर से हैरत की बात यह है कि आईएएस विजय यादव के लिंक अफ़सर आईएएस षणमुगम भी चुनाव ड्यूटी के कारण प्रदेश से बाहर हैं।

वंही राज्य सरकार ने अपर सचिव गन्ना व MD गन्ना का प्रभार, जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को अतिरिक्त तौर पर दे रखा है। जिस कारण से गन्ना विभाग के अपर सचिव भी शासन में मौजूद नही रहते हैं। अब देखना होगा कि कितने दिन और विभाग इस तरह से ही चलेगा जबकि दोनों विभागों में फाइलों के चट्टे लगने शुरू हो गए हैं।