हरिद्वार में हुई धर्म संसद में बयानबाजी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय कूच करने वाले मुस्लिम धर्मगुरु समेत संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुकदमे में एक मुस्लिम धर्मगुरु और तीन संगठन के पदाधिकारियों को नामजद करते हुए 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
शहर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि 1 जनवरी को मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कनक चौक से पुलिस मुख्यालय कूच किया था।
सोमवार को इसके खिलाफ सत्यवीर सिंह पुत्र नत्थी सिंह निवासी राजीव नगर डान्डा, रायपुर ने शहर कोतवाली में शिकायत देकर आरोप लगाया कि मुफ्ती रईस, सद्दाम कुरैशी पुत्र नईम कुरैशी निवासी गांधीग्राम कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून, नईम कुरैशी, आसिफ कुरैशी व मुस्लिम सेवा संगठन के अन्य मुस्लिम नेताओं ने गांधी पार्क के पास बिना प्रशासनिक अनुमति के जलसे का आयोजन किया।
आरोप लगाया कि जलसे में मौजूद मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती रईस जमीयत उलमा ए हिन्द (ए) के जिलाध्यक्ष और इमाम संगठन के अध्यक्ष हैं। नईम कुरैशी मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष, सद्दाम कुरैशी महासचिव, आकिब कुरैशी उपाध्यक्ष हैं।

Editor in Chief