केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने का फैसला किया है। अभी तक 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे।
‘कोर्बेवेक्स’ टीका लगेगा
बच्चों को ‘कोर्बेवेक्स’ टीका लगाया जाएगा। इसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई ने तैयार किया है। हाल ही में इसे बच्चों में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई थी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
कोर्बेवेक्स’ की दो खुराक लेनी होगी
1. कोर्बेवेक्स के तीन परीक्षण किए गए हैं, यह कोरोना के खिलाफ 90 प्रभावी रही
2. इस टीके का परीक्षण बीटा और डेल्टा पर भी किया गया और असरदार पाया गया
3. 28 दिनों में इसकी दो खुराक बच्चों को लेनी होगी, टीका मांसपेशियों के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा
4. यह स्वदेशी रूप से विकसित आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। दो से आठ डिग्री तापमान पर रख सकते हैं
कोविन पर पंजीकरण कराना होगा
● टीकाकरण के लिए कोविन पर बच्चों को पंजीयन कराना होगा
● केंद्र ने पांच करोड़ टीके मंगाए थे और सभी राज्यों में भेजे गए
● देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए यह चौथा टीका
● अब तक 15-18 वर्ष वालों को कोवैक्सिन लगाई जा रही थी
● जिन बच्चों का जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ है, वो सभी टीका लगवाने को पात्र होंगे
● देश में 12-14 साल आयु वर्ग के 7.11 करोड़ से ज्यादा बच्चे हैं जिन्हें इस मुहिम के तहत टीका लगाया जाएगा। स्कूल खुलने की वजह से यह बेहद जरूरी था
Editor