1 करोड़ ₹ की 425 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

देहरादून के सहसपुर ( देहात ) छेत्र का मामला !!

स्वतन्त्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी !!

सहसपुर पुलिस की सूझ बूझ से पकड़ा गया कुख्यात आरोपी !!

दिनांक 27/06/2021 को थाना सहसपुर पर अलग – अलग पुलिस टीम बनाकर चैकिंग हेतु रवाना की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभि0 रफीक पुत्र बकील निवासी कुरतरा, थाना फतेहगंज, बरेली उत्तर प्रदेश, उम्र -27 वर्ष को 425 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना सहसपुर पर N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 द्वारा पूछताछ में बताया कि हेरोईन / स्मैक, जो मै बरेली उत्तर प्रदेश से लाया हूँ, को पोंटा साहिब मे फैक्ट्री में मजदूर , जवान लडको को, जो इसका नशा करते है, महंगे दामो मे बेचता हूं एवं ( 1 ) गुड्डू ( 2 ) शाद , ( 3 ) मुकर्रम जो हरिद्वार व देहरादून के निवासी है, को भी बेचता हूँ।

नाम पता अभियुक्तगण

1 – रफीक पुत्र बकील निवासी कुरतरा थाना फतेहगंज बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र -27 वर्ष ।

बरामद माल

425 ग्राम स्मैक

बरामद माल की कीमत : 10000000 (1 करोड़) लगभग (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार)

पुलिस टीम

स्वतन्त्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (देहात) , देहरादून
  1. स्वतन्त्र कुमार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
  2. बी0डी0 उनियाल , क्षेत्राधिकारी विकासनगर
  3. थानाध्यक्ष नरेन्द्र गहलावत
  4. उ0नि0 दीपक मैठाणी
  5. उ0नि0 कविन्द्र राणा
  6. का0 त्रेपन सिह
  7. का0 अमित कुमार
  8. का0 आशीष राठी
  9. का0 सुमित कुमार
  10. का0 मनोज
  11. का0 रंजीत सिह