राज्य में दिन पर दिन बढ़ रहे है ब्लैक फंगस के मामले !!
उत्तराखंड में आज कोरोना के 892 मामले सामने आए हैं, वही 4006 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं !!
देहरादून में आज कोरोना के 203 मामले सामने आए हैं जिसके साथ देहरादून में एक्टिव केस की संख्या 1825 जा पहुंची !!
अभी तक उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के कुल 260 मामले सामने आए हैं, जिसमे से 232 मामले केवल देहरादून से सामने आये हैं। उत्तराखंड में अभी तक 36 लोगों की मृत्यु ब्लैक फंगस से हो चुकी है ।
Editor