विभाग बड़ा कर इन मंत्रियों का किया गया प्रोमोशन !!
नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य व धन सिंह रावत के विभागों में प्रोमशन कर दिया गया है !!
इन मंत्रियों को पूर्व विभागों के साथ साथ एक एक भारी विभाग भी दिया गया है !!
माना जा रहा है कि पार्टी द्वारा इसी डील से नाराज मंत्रियों को मनाया गया है !!
◆ सतपाल महाराज को पूर्व विभागों के साथ साथ इस बार लोक निर्माण विभाग (PWD) अतिरिक्त दिया गया है !!
◆ यशपाल आर्य को पूर्व विभागों के साथ साथ इस बार आबकारी विभाग अतिरिक्त दिया गया है !!
◆ धन सिंह रावत को पूर्व विभागों के साथ साथ इस बार स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त दिया गया है !!
◆ हरक सिंह रावत को पूर्व विभागों के साथ साथ इस बार ऊर्जा विभाग अतिरिक्त दिया गया है !!
बाकी सभी मंत्रियों के विभाग पूर्व के तरह वही रखे गए हैं !!
Editor