हावी अफ़सरशाही पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नकेल कसने जा रहे हैं !!
जी हां, नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है, मुख्य सचिव ओमप्रकाश को तो हटाया जा रहा है वही संभावना इस बात की भी है कि पुलिस महकमे में भी एक बड़ा बदलाव हो सकता है !!
मुख्य सचिव के बाद सचिवालय स्तर , पुलिस महकमे, जिलों के मालिक व कप्तान भी बदलने जा रहे हैं
शासन के कई अधिकारियों के विभागों में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है !!
कई अधिकारियों के विभागों में बदलाव तय है
वही 4 जिलाधिकारियों व 3 पुलिस कप्तानों की कुर्सी भी खतरे में है !!
सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून का भी हटना लग भग तय !!
हाईकमान तक पहुंची जिला अधिकारी देहरादून की कई शिकायतें !!
जल्द ही ब्यूरोक्रेसी में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा
माना जा रहा है आज शाम तक हो सकते हैं आदेश जारी !!
Editor