91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस !!
महान एथलीट मिल्खा सिंह का कोविड से लंबी जंग के बाद शुक्रवार रात 11:30 बजे निधन हो गया है !!
मिल्खा को 3 जून को ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। पिछले महीने 20 मई को उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी !!
91 साल के इस दिग्गज ने 1958 कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीता था और वह यह कमाल करने वाले इकलौते भारतीय एथलीट बने थे!!
मिल्खा सिंह की पत्नी का भी कोरोना से निधन !!
आपको बता दें कि मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर (85) भी पति के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित हो गईं थीं । कोविड संबंधित जटिलताओं के कारण बीते रविवार को उनका मोहाली के निजी अस्पताल में निधन हो गया था । वह भारत की राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी थीं !!
Editor