सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ……
C.B.I ने आज देहरादून , श्रीनगर व नोएडा स्थित 14 आवास व ऑफिस में रैड डाली है !!
इन सभी आवास व ऑफिस का ताल्लुक व संबंध एक मामले में आरोपी हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल के पूर्व वाइस चांसलर व उनके तत्कालीन ओ.एस.डी से है !!
इन आरोपियों के तीन बैंक लॉकर को भी खंगाला गया है व सीबीआई को आज एक केस समन्धित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं !!
आरोप है कि वाइस चांसलर रहते 2014 – 2016 के बीच जेएल कॉल ने कई तरह की गड़बड़ियाँ की थी जिसके खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद ये छापेमारी की जा रही है !!
सूत्र बताते हैं कि इस मामले में देहरादून के 3 प्राइवेट कॉलेज में भी छापा पड़ा है !!
अभी आधिकारिक प्रेस रिलीज आनी बाकी है !!
Editor