◆ मेयर गामा स्थिति का जायजा लेने पंहुचे आपदा कंट्रोल रूम !!
◆ मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नगर निगम देहरादून ने जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए टीमों व वाटर पंप सहित अन्य उपकरणों को तैयार रखा है !!
◆ जल भराव व अन्य आपातकालीन स्थिति के लिए मेयर ने जारी किया इमरजेंसी नम्बर !!
● किसी भी आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क !!
1) 0135-2652571
2) 1800-180-4153
3) 9548502630
देर शाम से ही संपूर्ण देहरादून महानगर में भारी मात्रा में बारिश हो रही है, कई बार भारी बारिश आपदा का रूप लेकर परिस्थितियों को बदतर कर देती है। इन परिस्थितियों में एक बार पुनः मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वयं फ्रंट फुट पर आकर रात्रि 10 बजे आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर भारी बारिश के कारण नगर में उत्पन्न समस्याओं का अवलोकन किया !!
मौके से ही अधिकारियों को प्रत्येक कॉल को टॉप प्रायरिटी पर रखकर शीघ्र अति शीघ्र बचाव एवं राहत उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए !!
आपको बता दें कि मेयर सुनील गामा परिस्थितियों पर स्वयं बारीकी से नजर बनाए हुए हैं !!
Editor