25 जून से जनता के लिए खुलेंगे आरटीओ !!
ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा अनिवार्य !!
आरटीओ देहरादून (प्रशासन) दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि फिलहाल रोजाना हर काम के लिए 25-25 लोगों को मौका दिया जाएगा ।।
वाहनों की फिटनेस, परमिट, टीआर से लेकर सभी काम 25 जून से शुरू किए जाएंगे।
वेबसाइट के माधूयम से लेना होगा अपाइंटमेंट !!
कल जारी किया जाएगा नया अप्पोइन्मेंट सिस्टम वेबसाइट !!
लर्निंग लाइसेंस के नए आवेदन फिलहाल नहीं !!
फिलहाल लर्निंग लाइसेंस के नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान करीब दस
हजार लर्निंग लाइसेन्स आवेदन लंबित हैं। पहले इन
लंबित आवेदनों को निपटाया जाएगा। वहीं, परमानेंट लाइसेंस के लिए आरटीओ जल्द ही आदेश जारी करेंगे
25 जून से झाझरा में रोजाना 75 परमानेंट लाइसेंस बनेंगे। कोविड कर्फ्यू की वजह से जिन लोगों के सलॉट बचे हुए हैं, वह दोबारा स्लॉट बुक कराकर
झाझरा जा सकेंगे ।।
Editor