जी हाँ सही सुना आपने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड को अगला कश्मीर बनाने पर लगे हैं लेकिन शायद आप शीर्षक पढ़कर दूसरी दिशा में सोच बैठे हैं
आपको बता दें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध इंद्रा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन की तर्ज पर पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में स्थित ट्यूलिप गार्डन को संवारने व ख्याति दिलवाने में लगे हुए हैं ।।
तीरथ सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्यूलिप गार्डन , मुनस्यारी की छायाचित्र साझा करते हुए लिखा है कि
पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान मुझे डा० विनय भार्गव, IFS DFO पिथौरागढ़ और उनकी EDC टीम द्वारा मुन्स्यारी में 9000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थापित किए गए ट्यूलिप गार्डन के विषय मे जानने को मिला। उनकी टीम ने मौसम, ऊंचाई और अन्य पैमानों के अनुकूल कई प्रयोग किए जिससे उन्हें अपेक्षित सफलता मिली ।
डॉ भार्गव की टीम द्वारा किए गए अभिनव प्रयास से बना यह गार्डन क्षेत्र के लिए पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगा, इसका मुझे विश्वास है। पिथौरागढ़ शहर के नज़दीक 30 हेक्टेयर क्षेत्र में भी तीन चरणों में ट्यूलिप लैंडस्केप विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
Editor