राजधानी से बड़ी ख़बर …
दून में 531 कांस्टेबल का हुआ तबादला…
एक ही थाने में तीन साल से अधिक का समय होने पर हुआ तबादला…
एसएसपी योगेन्द्र रावत ने किया कॉन्स्टेबल का तबादला…
आज दिनांक 16-06-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जनपद के विभिन्न थानो में 03 वर्ष से अधिक समय से नियुक्त कर्मियों की समयावधि पूर्ण होने के फलस्वरुप आरक्षी /महिला आरक्षी 531 कर्मियों (421 पुरूष+110 महिला)का स्थानान्तरण किया गया !!
जनपद देहरादून के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी अपने अधीनस्त नियुक्त कर्मियों को आदेश का अनुपालन करते हुये तत्काल नवनियुक्ति थानों हेतु रवाना करे ।
Editor