शपथ ग्रहण के 2 घण्टे बाद बुलाई कैबिनेट बैठक
कई सालों से अटके थे यह बड़े निर्णय
देर रात्रि तक चली कैबिनेट बैठक !!!
कड़े फैसले व सौगात पर हामी , जनता का दिल जीत गए धामी !!
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद रात को मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगाई है !!
शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में , गेस्ट टीचरों को 15 हज़ार की जगह अब 25 हज़ार मानदेय दिया जाएगा व गृह जनपदों में तैनाती होगी !! 2018 में जो गेस्ट टीचर हटाये गए थे उन्हें सेवा में वापस लिया जाएगा !!
मनरेगा कर्मियों को हड़ताल के समय का पैसा दिया जाएगा , व 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही लगभग 20 हजार उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने का लाभ देने के लिए मंत्री मंडलीय उप समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
पुलिस के ग्रेड पे 4600 को लेकर उप समिति बनाई गई, 3 सदस्य कमेठी का गठन !!
जनपद में स्थापित जिला रोजगार कार्यालय अब आउट सोर्स कार्यालय होगा !!
बैकलोक के पदों को भरा जायेगा !!
Editor