वैक्सीन की कमी के कारण धीमी हुई टीकाकरण की रफ्तार !!
अभी तक उत्तराखंड में 10 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है व 40 लाख लोगों को सिर्फ पहली डोज लगी है !!
अगर बात की जाए उत्तराखंड की जनसंख्या की तोह प्रदेश में अभी 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों की जनसंख्या 70 लाख से 75 लाख के बीच है !!
इस हिसाब से प्रदेश में अभी भी 30 से 35 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक एक भी डोज नही लगी है !!
60 से 65 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज नही लगी है !!
प्रदेश में टीके की कमी होने से लोगों को कई टीकाकरण केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं !!
वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय का कहना है कि उत्तराखंड में दिसम्बर तक शत प्रतिशत 100% लोगों का टीकाकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा !!
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बावजूद जब वह सेंटर पर पंहुचते हैं तोह उन्हें वैक्सीन खत्म बोलकर वापिस भेज दिया जाता है !!
आगामी दिनों में परीक्षार्थियों के लिए भी संकट पैदा हो सकता है क्योंकि परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों को दोनो डोज परीक्षा से पूर्व ही लगवाने की सलाह दी गयी है !!
राज्य सरकार के लिए भी टीकाकरण एक मुसीबत बनती जा रही है क्योंकि अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं उससे पूर्व, सरकार को सभी वोटरों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना पड़ेगा !!
अब देखना होगा कि कब तक पूर्व की भांति राज्य सरकार टीकाकरण अभियान में तेजी कैसे लाती है !!
Editor