उत्तराखंड में मौनसून ने दी दस्तक !!
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल व चम्पावत में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है ।।
इन जनपदों में डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है !! किसी प्राकृतिक अनहोनी के मध्यनजर अगले 24 घण्टे इन जिलों के लिये काफी अहम है !!
देहरादून सहित रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा व उधमसिंह नगर में आंधी-तूफान व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है !!
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन जिलों में छोटी नदियों, नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है !!
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है !!
Editor