राजनैतिक दबाव में भी नही झुका अफसर !!
होटल के ध्वस्तीकरण के आदेश कर दिये जारी !!
मामला ऋषिकेश के तपोवन स्थित नारायण पैलेस का है । नारायण पैलेस को कुछ माह पूर्व अवैध निर्माण के कारण जिला विकास प्राधिकरण, टिहरी द्वारा सील किया था परन्तु नारायण पैलेस में सील होने के बावजूद काम जारी रहा !!
जैसे ही इसकी सूचना टिहरी विकास प्राधिकरण के सचिव सूंदर लाल सेमवाल को लगी, सेमवाल ने तुरन्त सख्त कार्यवाही करते हुए होटल कर ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिये !!
आपको बता दें यह कोई आम कार्यवाही नही है क्योंकि बहुत कम बार देखा गया है कि उत्तराखंड में इतनी बड़ी इमारत के ध्वस्तीकरण के आदेश कोई सचिव जारी कर देता है !!
सूत्र बतातें हैं कि इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को रोकने के लिए सेमवाल को काफी राजनैतिक दबाव भी झेलना पड़ा परन्तु सचिव सूंदर लाल सेमवाल ने अपना फैसला नही बदला और सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए इमारत के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए !!
Editor