स्वास्थ्य विभाग ने जारी की आज का हेल्थ बुलेटिन !!
आज प्रदेश भर में 353 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है !!
उत्तराखंड में आज 398 मरीज कोरोना को हरा कर व स्वस्थ हो कर अस्पताल से घर की ओर रवाना हो गए हैं !!
देहरादून में आज 75 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके साथ देहरादून में एक्टिव केस की संख्या 279 तक जा पहुंची !!
प्रदेश में दिन पर दिन ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं जो की एक चिंताजनक विषय है !!
प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 413 मामले सामने आए हैं जिंसमे से 71 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है व 47 मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमण मुक्त हो गए हैं !!
Editor