शिक्षा विभाग में अधिकारियों के बंपर तबादले !!

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है !!

सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने कुल 9 अधिकारियों के तबादले किए हैं !!


उत्तराखंड में निदेशक विद्यालय शिक्षा की ज़िम्मेदारी सीमा जौनसारी को दी गई है !!

डॉ. आरके कुवर काम को निदेशक शोध एवम परिशिक्षण की ज़िम्मेदारी दी गई है !!

रामकृष्ण उनियाल को प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाया गया है !!

एसपी ख़ाली को प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक की जिम्मेदारी दी गई !!

मुकुल सती को प्रभारी अपर निदेशक राज्य
परियोजना , निदेशक समग्र शिक्षा और मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की अतरिक्त ज़िम्मेदारी
दी गई है !!

आशा पेन्यूलि को संयुक्त निदेशक SCERT व विनोद सिमट्टी को प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है !!

जितेंद्र सक्सेना को प्रभारी प्राचार्य डाइट उत्तरकाशी का पद सौंपा गया है !!