युवाओं ने समझी फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों की अहमियत !!

टीम वाररिर्स द्वारा उत्तराखंड पुलिस का किया गया सम्मान !!

टीम वारियर्स द्वारा फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों तक पंहुचाई गयी मेडिसिन किट !!

टीम वाररिर्स द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के माध्यम से फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों को दी गयी मेडिसिन किट !!

टीम वाररिर्स के संस्थापक अध्यक्ष शिवम बहुगुणा ने बताया कि मेडिसिन किट में कुछ इम्युनिटी बढाने वाली दवाइयां खाँसी की दवाइयां , कोविड के दौरान इस्तेमाल होने वाली दवाइयां व मास्क दिए गए हैं। साथ ही बताया कि जो दवाइयां पुलिस को दी गयी हैं वह हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल कंपनी की हैं

इस कार्यक्रम में टीम वाररिर्स के सचिव प्रकाश गुसाईं , हरप्रीत सिंह ( रस्टी ) , कान्ता , व सविता गुसाईं मौजूद रही ।

प्रशंसा – पत्र

आपको बता दें कि टीम वारियर्स ने पूर्व में भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए कई नेक कार्य किये हैं टीम वारियर्स द्वारा गत 3 साल से मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान किया जा रहा है। कोविड काल में लॉक डाउन के दौरान प्रदेश भर में हर सम्भव प्रयास के लिए तैयार रही टीम वारियर्स, चाहें प्लाज्मा डोनेशन हो या ऑक्सिजन सिलिंडर की व्यवस्था करना हो , हॉस्पिटल में बेड का प्रबन्ध करना हो या राशन व्यवस्था करना हो , टीम वारियर्स ने हर समय एक कदम आगे आकर जरूरतमंदों की मदद की है ।।