बैंक मैनेजर की सलाह पर गंवा बैठे 1 लाख रुपये
यह है मामला –
आज हर की पैडी जनपद हरिद्वार निवासी महिला श्रीमती कमलजीत कौर द्वारा थाना साइबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी की उनके पति के द्वारा उनके पी.एन.बी बैंक खाते के ए.टी.एम को चालू करवाने हुते निकटमत पी.एन.बी ब्रांच हरिद्वार से सम्पर्क किया गया !!
तो ब्रांच मैनेजर द्वारा उनके पति को एक मोबाइल नम्बर देकर उक्त मोबाइल नम्बर को हैल्प लाइन नम्बर बताते हुये ए.टी.एम चालू कराने के सम्बन्ध फोन करने को कहा !!
जिस पर शिकायकर्ता द्वारा मैनेजर द्वारा दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त मोबाइल धारक द्वारा शिकायतकर्ता को झाँसे में लेकर उनके खाते व ओ टी.पी की जानकारी प्राप्त की व खाते से 103500/- रुपये की धनराशि धोखाधडी कर निकाल ली !!
शिकायतकर्ता द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा मैनेजर व अन्य के विरुद्व थाना साइबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है !!

Editor in Chief