फर्जी RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर पर्यटक गिरफ्तार !!

जिला पुलिस व इंटेलिजेंस को पिछले कई दिनों से इनपुट मिल रहा था कि कुछ पर्यटक फर्जी RT-PCR रिपोर्ट दिखाकर देहरादून की सीमा पार कर रहे हैं !!

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने आशारोड़ी स्थित चेकपोस्ट पर हर RT-PCR रिपोर्ट को बारीकी से व ऑनलाइन चेक करने के निर्देश दिए !!

इसी क्रम में कल रात्रि आशारोड़ी R.T.O बैरियर पर चैकिंग करते हुए क्लेमनटाउन पुलिस ने वाहन सं0 UK-16-FT-1621 से 1 व्यक्ति को 10 फर्जी RT-PCR रिपोर्ट व वाहन सं0 UP-14-ED-7677 से 03 व्यक्तियों को 3 फर्जी RT-PCR रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया !!

मुकदमा दर्ज

जिनके विरूद् थाना क्लेमेन्टाउन पर धारा 420/120बी/269/270/188 भादवि व 51(बी) डिजास्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया !!

नाम पता अभियुक्तगण

  1. तरूण मित्तल पुत्र ऋषभ स्वरूप मित्तल निवासी म0नं0 167 सै0 06 चिरंजीव विहार जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष
  2. अमित गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी के0एम0 कवि नगर थानाकवि नगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 49 वर्ष
  3. अमित कौशिक पुत्र सतीशचन्द निवासी 126 एफ ब्लाक नेहरूनगर थाना नेहरूनगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष
  4. सुजीत कामत पुत्र महेन्द्र कामत निवासी झिडकी पो0 बनगावा थाना लोकही जिला मधुबनी बिहार उम्र 37 वर्ष

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 राकेश सिंह
  2. का0 1690 अमोल राठी
  3. का0 1396 अमित कुमार S.O.G
  4. का0 1383 अरशद अली S.O.G
  5. का0 1330 पंकज कुमार S.O.G