सेना का मल्टीपरपज वर्टिकल लिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर पहुँचा डाकपत्थर !!
चिनूक हेलीकाप्टर की गरज से गूंज उठा डाकपथर !!
चिनूक हेलीकॉप्टर को डाकपत्थर बैराज पर उतरते देख पहले तोह स्थानीय लोगों को समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है व यह नजारा काफी कौतुहल भरा रहा !!
चिनूक को नजदीक से देखने के लिए क्षेत्रवासियों की डाकपत्थर बैराज पर भीड़ जुट गई।
असल में सेना के पैरा कमांडो डाकपत्थर बैराज में प्रशिक्षण के लिए आए थे, जिन्होंने झील में काफी देर तक हेलीकाप्टर के जरिये अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया !!
चिनूक हेलीकाप्टर एक मल्टीपर्पज वर्टिकल लिफ्ट हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से सैनिक, तोपखाने, उपकरण और ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता है।
Editor