पुलिस महकमे का गोपनीय पत्र हुआ वायरल
सोशल मीडिया तैर रहा है यह पत्र
कुछ दिन पूर्व जिस तरह पुलिस ग्रेड पे विसंगति मामले में पुलिसकर्मियों के परिवारजनों के सामने आने से यह मामला गर्मा गया था वैसे ही कल रात्रि पुलिस महकमे का एक गोपनीय पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो जाने से फिर इस मामले में फिर उछाल आया गया है !!

यह पत्र अमित तोमर नामक एक यक्ति के फेसबुक पोस्ट के संदर्भ में लिखा गया था !! जिसने पुलिस ग्रेड पे विसंगति जल्द दूर करने के पक्ष में फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी , जिसका संज्ञान लेते हुए इटेलीजेंस ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जनपदों के कप्तानों को उक्त मामले में अलर्ट रहने के लिए कहा गया था !!
आश्चर्य की बात तोह तब हुई जब महकमे से ही यह गोपनीय पत्र लीक – वायरल हो गया !!
स्वयं अमित तोमर नामक व्यक्ति ने उस पत्र को फेसबुक पर अपलोड कर बाकायदा उस पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया तक दे डाली !!

उक्त मामले में सवाल उठना लाजमी है कि क्या महकमे के सभी गोपनीय पत्र ऐसे ही वायरल या लीक हो जाते हैं ??
अगर बात की जाए उपर्युक्त फेसबुक पोस्ट की तोह कई आम नागरिक , पुलिसकर्मी व उनके परिवार जन इस फेसबुक पोस्ट का समर्थन करते व खुल कर अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं !!
वैसे आपको बता दें कि पुलिस ग्रेड पे विसंगति मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि इस संदर्भ में महकमे द्वारा शासन को सूचित कर दिया गया है, यह मामला अब अपनी अतिंम मंजिल पर है जल्द इस मामले में शासन कार्यवाही करेगा व ग्रेड पे विसंगति दूर कर देगा !!!

Editor in Chief