आज दिनांक 30.05.2021 को वादी श्री अरुण खरबंदा निवासी कावली रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में आकर एक तहरीर दी की उनके पुत्र स्पर्श खरबंदा को एक व्यक्ति द्वारा झंडा तालाब के पास बुला कर पैसों की लेनदेन को लेकर अपने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मारपीट की गई है। इस संबंध में कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 236/2021 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम रवाना की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा एक नामजद अभियुक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में सम्मिलित अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।।
फिलहाल स्पर्श खरबंदा को गम्भीर घायल अवस्था मे एडमिट कराया गया है ।।
आपको बता दें कि इस घटनाक्रम का मुख्य आरोपी इस वक्त कांग्रेस के टिकट से लख्खीबाग क्षेत्र से पार्षद हैं ।
अब देखना होगा क्या कांग्रेस हाई कमान अपने इस अटेम्प्ट टू मर्डर के आरोपी पार्षद पर पार्टी स्तर से कोई कार्यवाही करती है या नही ?

From the whispers of the mountains, we deliver you news about every nook and corner of Uttarakhand .