देहरादून का यह कार शोरूम निकला फ़र्ज़ी !!

◆ स्कोडा कार शोरुम मालिक को पटेलनगर पुलिस ने धोखाधडी के मामले मे किया गिरफ्तार

◆ कई व्यक्तियों को बिना डीलर शीप के धोखाधडी कर बेच रहा था कार !!

◆ बेची कारों का नही हो रहा था रजिस्ट्रेशन !!


दिनाक 26/6/2021 को थाना पटेलनगर पर वादिनी श्रीमती प्रिया मलिक पत्नी श्री विरेन्द्र सिह मलिक निवासी 32, चकरता रोड, थाना पटेलनगर, देहरादून ने थाने पर आकर तहरीर दी व बताया कि चेनल मोटर्स, स्कोडा शो रूम, पटेलनगर देहरादून के मालिक कनिष्क खन्ना द्वारा वर्ष 2020 मे स्कोडा शो रूम से स्कोडा रेपिड कार कुल कीमत 11,20,000/- रू0 मे खरीदी थी !!

शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी के वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रुपया एडवाँस लिया गया । वाहन का रजिस्ट्रेशन न कराने पर वादिनी द्वारा बार-बार शोरुम स्वामी से सम्पर्क किया गया किन्तु शोरुम स्वामी द्वारा रजिस्ट्रेशन न करते हुए लेट फीस के नाम पर वादिनी से धोखाधडी कर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वादिनी 40,000 रुपये अतिरिक्त लिये गये !!

जिसके पश्चात भी शोरुम स्वामी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन नही कराया गया तथा जिस कारण वादिनी द्वारा क्रय किये गये अपने वाहन को रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वाहन को अपने घर पर ही खडा रखा और एक वर्ष से बैंक के लोन का भुगतान करते रही !!

वादिनी द्वारा लगातार वाहन का रजिस्ट्रशन कराये जाने हेतु स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना व सैल्स मैन पंकज त्यागी से सम्पर्क किया तो शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी को जान से मारने की धमकी दी गई ।

मुकदमा दर्ज

जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0 302/2021धारा 420/120बी/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0निरी0 विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार द्वारा की जा रही है ।


विवेचना मे अभियुक्त कनिष्क खन्ना के बारे मे जानकारी की गई तो पता चला कि कनिष्क खन्ना द्वारा स्कोडा कार शोरुम की डीलर शीप वर्ष 2016 मे ली गई थी जिसके द्वारा कार्य सही प्रकार से न करने पर स्कोडा कार कम्पनी द्वारा कनिष्क खन्ना को ब्लैक लिस्ट करते हुए कार की डीलर शीप से हटा दिया गया था !!

अभियुक्त कनिष्क खन्ना द्वारा डीलर शीप से हटने के पश्चात भी इसके शोरुम मे मौजूद वाहनो को कम्पनी को वापस न करते हुए धोखाधडी कर ग्राहको को बेचा जा रहा था एंव वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर भी रुपये लिये जा रहे थे । किन्तु डीलर शीप न होने के कारण वाहनो के रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहे थे दौराने विवेचना अभियुक्त कनिष्क खन्ना द्वारा इससे अतिरिक्त एक वर्ष पूर्व 1-तरुण डंडरियाल निवासी लाडपुर थाना रायपुर देहरादून व 2-नमन कुमार पुत्र विजय पाल निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर 3-अर्पित गुप्ता पुत्र प्रमोद कुमार निवासी बल्लीवाला थाना बसन्त विहार देहरादून 4- धीरज भाटिया पुत्र स्व0 श्री राजकुमार भाटिया निवासी बार्लोगंज थाना मसूरी देहरादून को भी धोखधडी कर स्कोडा कार विक्रय की गई थी जिनका रजिस्ट्रेशन भी होना नही पाया गया ।

अभियुक्त को उसके विरुद्व मुकदमा पंजीकृत होने की जानकारी होने पर वह लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के मोबाइल से उसकी लोकेशन प्राप्त की गई तथा उसके किराये के मकान की जानकारी प्राप्त की गई तो पाया कि अभियुक्त वर्तमान राजपुर रोड स्थित करोडो रुपये के कीमती फ्लैट मे किराये पर रह रहा है तथा भागने की फिराक मे है ।

जिसे दिनांक 21-07-2021 की रात्रि मे उसके उक्त फ्लैट से गिरफ्तारी किया गया । जिसे आज माननीय न्यायालय मे समय से पेश किया जा रहा है !!


नाम व पता अभियुक्तगण-


1- कनिष्क खन्ना पुत्र चन्द्र प्रकाश खन्ना निवासी राजपुर रोड निकट साँई मन्दिर के पास देहरादून ।


पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 श्री विवेक राठी (चौकी प्रभारी बाजार) थाना पटेलनगर
  2. उ0नि0 श्री कुन्दन राम –थाना पटेलनगर
  3. कानि0 1300 प्रदीप कुमार थाना पटेलनगर
  4. कानि0 151 विनीत कुमार थाना पटेलनगर