दून क्लब में अब नही लगेगी वैक्सीन !!

स्वास्थ्य विभाग ने मैक्स अस्पताल पर करी बड़ी कार्यवाही, कोविन पोर्टल से किया गया बाहर !!

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की गाइडलाइन का पालन न करने पर मैक्स अस्पताल पर कार्रवाई की है

मैक्स अस्पताल को कोविन-पोर्टल से बाहर कर दिया गया है। फिलहाल अस्पताल द्वारा वैक्सीनशन नहीं किया जा सकेगा

मैक्स अस्पताल दून क्लब में टीकाकरण कर रहा है। जबकि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक इस तरह लंबी अवधि के लिए शिविर आदि लगाकर टीकाकरण नहीं किया जा सकता है।

Dehradun Club

स्वास्थ्य विभाग ने मैक्स अस्पताल को फिलहाल दून क्लब में टीकाकरण बंद कर, अस्पताल परिसर में टीकाकरण शुरू करने के लिए कहा गया है

कई दिनों से देहरादून में भी यही चर्चा चल रही थी कि जब सरकारी अस्पतालों को वैक्सीन मुहिया नहीं हो पा रही है तो इन प्राइवेट अस्पतालों के पास वैक्सीन कहां से आ रही है

पूर्व में भी कुछ लोगों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों पर यह आरोप लगाया गया था कि वह वैक्सीनेशन के एवज में निर्धारित रेट से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं

स्वास्थ विभाग द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि अगले कुछ ही दिनों में जल्द सरकारी हॉस्पिटलों में भी 18 से 44 आयु के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी ।