घर से डबल हेलमेट संग निकले बाहर , वरना कट जाएगा चालान !!

जनपद देहरादून में आज कल परिवहन विभाग का रूटीन चालान अभियान चल रहा है !!

ए.आर.टी.ओ (एनफोर्समेंट) रश्मि पंत के नेतृत्व में चालान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नियम का उल्लंघन करने वालों का बकायदा चालान किया जा रहा है व नियम अनुसार गाड़ी सीज भी की जा रही है !!

आंकड़ों के अनुसार 25 जून को राजपुर रोड पर हुए चालान अभियान में कुल 66 चालान किये गए थे !!

ए.आर.टी.ओ रश्मि पंत ने कहा है कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा और उन्होंने आम जनमानस से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी नियमों का पालन करने का भी आग्रह भी किया है

Editor in Chief