● कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक मुफ्त में पढ़ाएगा बलूनी ग्रुप
●कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त में मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग देगा बलूनी ग्रुप
बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने कोरेना पीड़ितों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने DOON MIRROR को बताया कि जो बच्चे कोरोना महामारी में अनाथ हो गए हैं उनको स्कूली शिक्षा निशुल्क दी जाएगी । अगर कोई विद्यार्थी डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहता है तो उस विद्यार्थी को बलूनी ग्रुप मुफ्त में कोचिंग देगा ।।

नवीन बलूनी चेयरमैन बलूनी ग्रुप (दाएं )
विपिन बलूनी का कहना है कि वह नही चाहते कोई अनाथ विद्यार्थी आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाए। यह उनकी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी है, जिसका वह निर्वहन कर रहे हैं।
बलूनी ग्रुप इस वक्त देहरादून, कोटद्वार, आगरा और मथुरा में स्कूल संचालित कर रहा है।

आपको बता दें कि बलूनी ग्रुप पिछले वर्ष से ही शहीद सैनिकों के बच्चों को भी मुफ्त में इंजीनियरिंग व मेडिकल की कोचिंग दे रहा है ।।

From the whispers of the mountains, we deliver you news about every nook and corner of Uttarakhand .