उत्तराखंड में जून की इस तारीक को पँहुच जाएगा कोविड वैक्सीन का अगला लॉट ,फिर शुरू होगी 18+ वालों के लिए फिर से वैक्सीनेशन !!

उत्तराखंड में इस वक्त 18 से 44 उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान सरकारी साइट्स पर फिलहाल रुका हुआ है ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी मुख्य वजह उत्तराखंड में वैक्सीन खत्म होना बतायी जा रही है ।

स्वास्थ्य विभाग में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 1.41 लाख कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर कंपनी को दे दिया है, कम्पनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि वैक्सीन 10 जून तक उत्तराखंड को मुहिया करा दी जाएगी ।।

इस परिस्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि प्रदेश में सरकारी साइट्स पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिये वैक्सीनेशन 15 जून के करीब से ही शुरू होगी ।

45+ आयु वर्ग के लिए उत्तराखंड में फिलहाल 2 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध है , इस वर्ग के लिए केंद्र सरकार उत्तराखंड को प्रतिदिन वैक्सीन उपलब्ध करा रही है ।

फिलहाल उत्तराखंड में कुछ प्राइवेट साइट्स(Paid) पर 18 से 44 उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है ।।