शासन प्रशासन ने चार धाम यात्रा खोलने का अब मन बना लिया है !!
तीन चरणों मे शुरू होगी चारधाम यात्रा !!
◆ पहले चरण के तहत –
15 जून से सिर्फ तीन जिलों ● चमोली के स्थानीय लोगों के लिए सिर्फ बद्रीनाथ धाम दर्शन की अनुमति दी गयी है ● रुद्रप्रयाग के स्थानीय लोगों के लिए सिर्फ केदारनाथ धाम दर्शन की अनुमति दी गयी है ● उत्तरकाशी के स्थानीय लोगों के लिए सिर्फ गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम दर्शन की अनुमति दी गयी है !!
इसके लिए RPTCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है !!
◆ दूसरे चरण में सिर्फ उत्तराखंड के निवासियों के लिए चार धाम यात्रा खोली जाएगी !!
◆ तीसरे चरण में सभी लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी !!
फिलहाल सरकार द्वारा दूसरे व तीसरे चरण की तिथि घोषित नहीं की गई है !!
उम्मीद है कि सरकार जल्द इन तिथियों को भी घोषित कर देगी !!
Editor