पर्यटक स्थल मसूरी एवं सहस्त्रधारा में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस ने वीकेंड के लिये तैयार की कार्ययोजना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जारी किये गये कडे दिशा-निर्देश !!
● मसूरी क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिये कुठाल गेट तथा किमाडी क्षेत्र में बैरियर लगाकर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जायेगी तथा केवल उन्ही व्यक्तियों को जिनके पास उनके RT PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तथा होटल बुकिंग सम्बन्धी दस्तावेज उपलब्ध होगें, प्रवेश करने दिया जायेगा !!
● वीकेंड पर मसूरी क्षेत्र के पर्यटक स्थलों, कम्पनी गार्डन, माल रोड व अन्य स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त किया जायेगा तथा उक्त पर्यटक स्थलों पर निर्धारित क्षमता से 50 प्रतिशत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी !!!
Editor